टॉप न्यूज़ताजा ख़बरेंदेश-प्रदेशसांस्कृतिकसाहित्य

कजरी के सुरों में बहने को तैयार हो जाइए!

गाजीपुर में 'चेतना-प्रवाह' के तहत बाबा जागेश्वरनाथ मंदिर में होगा भव्य कजरी गायन समारोह

गाजीपुर। 20 जुलाई – साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान में इस बार सावन की मिठास और कजरी के सुरों का अनूठा संगम होने जा रहा है। ‘चेतना-प्रवाह’ श्रृंखला के अंतर्गत रविवार को दोपहर 3 बजे से नगर के गोलाघाट स्थित बाबा जागेश्वरनाथ मंदिर के भव्य सभागार में भव्य कजरी गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम न केवल संगीत प्रेमियों के लिए सौगात है, बल्कि गाजीपुरवासियों के सांस्कृतिक गर्व का प्रतीक भी बनेगा।

संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी ‘अमर’ ने बताया कि जैसे शासन-प्रशासन और राजनीतिक दल चौपाल लगाकर अपनी बात जनता तक पहुंचाते हैं, वैसे ही साहित्य चेतना समाज ने भारतीय संगीत और साहित्य की सुगंध को आमजन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। इसी सोच के साथ ‘चेतना-प्रवाह' कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, जो अब जनआंदोलन बनता जा रहा है।

इस विशेष आयोजन में गाजीपुर और आसपास के प्रसिद्ध गायक कलाकार –
शाम्भवी उपाध्याय
लव तिवारी
राजू जी मौर्य
पुष्कर उपाध्याय
खुशी पाण्डेय
सुलभा पाण्डेय
विद्यानिवास पाण्डेय
अपने सुरों की मधुर धारा से श्रोताओं को रसविभोर करेंगे। कजरी की पारंपरिक धुनों के साथ आधुनिक प्रस्तुतियों का समावेश इस कार्यक्रम को एक यादगार अनुभव बनाने वाला है।

संस्था के संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी ने समस्त संगीतप्रेमियों, साहित्य अनुरागियों और नगरवासियों से निवेदन किया है कि वे इस कार्यक्रम में सपरिवार पधारें और लोक-संगीत की विरासत से जुड़कर इस सांस्कृतिक उत्सव का भरपूर आनंद लें।

स्थान: बाबा जागेश्वरनाथ मंदिर सभागार, गोलाघाट, गाजीपुर
दिनांक: 20 जुलाई (रविवार)
समय: दोपहर 3 बजे से

कजरी की मीठी फुहारों से मन भीगने को तैयार हो जाइए, क्योंकि चेतना-प्रवाह में संस्कृति खुद आपके द्वार आ रही है!

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker