पांच डिप्टी एसपी की फेटाई, एक को नई तैनाती

गाजीपुर। सीओ सिटी रहे डीप्टी एसपी ओजस्वी चावला के गैर जिले में तबादले के बाद जहां पुलिस कप्तान रामबदन सिंह ने पांच डिप्टी एसपी को फेट दिया। वहीं गैर जिले से आए डिप्टी एसपी को तैनाती दी।
सीओ सिटी ओजस्वी चावला का तबादला शासन ने बंदायू के लिए कर दिया था। उन्हें 17 जून को कार्यमुक्त भी कर दिया गया था। इनकी जगह भुड़कुड़ा सीओ रहे गौरव कुमार की नियुक्ति हुई है। इन्हें कोरोना सेल, ट्रैफिक, डीसीआर, यूपी-112 का अतिरिक्त भार भी दिया गया है। भुड़कुड़ा सर्किल की जिम्मेदारी सीओ मुहम्मदाबाद रहे रवींद्र वर्मा को सौंपी गई है। वह पुलिस लाइन, पुलिस जिला मुख्यालय, आरटीसी का भी प्रभार संभालेंगे जबकि जमानियां सीओ रहे हितेंद्र कृष्ण को सैदपुर सर्किल का प्रभार दिया गया है और सैदपुर सीओ बलराम कासिमाबाद सर्किल देखेंगे। इनकी यह तैनाती विजय आनंद शाही की जगह पर हुई है, जिन्हें जमानियां सर्किल में भेजा गया है। गोरखपुर से आए श्याम बहादुर की मुहम्मदाबाद सर्किल में तैनाती हुई है।